RSMSSB CET 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान की ग्रुप सी और डी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर 2024 तक चलेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
एग्जाम डेट और पैटर्न
राजस्थान CET 2024 एग्जाम का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स में किया जाएगा. परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा. क्वेश्चन पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) आधारित होगा. हर गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य/सेमी-लेयर कैटेगरी/ ओबीसी/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मादवारों को 600/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं EWS/ SC/ ST वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 400/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सभी तरह के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये है.
राजस्थान सीईटी 2024 नोटिफिकेशन यहां देखें
राजस्थान में इन सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी
बता दें कि एग्जाम का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in