RRB Recruitment 2022 Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी करने से पहले एक जरूरी अलर्ट जारी किया है. रेलवे बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है कि वे RRB भर्ती के रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अफवाह से बचें. उम्मीदवारों को भ्रामक अफवाहों से बचने और बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने का इंतजार करने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार रेलवे बोर्ड के खिलाफ जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग के साथ प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भविष्य में भी सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार किसी भी प्रदर्शन में शामिल होने से बचें.
बोर्ड ने अपने ट्वीट में कहा, ''झूठ- रेल रोको आंदोलन और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से RRB भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी कर दिए जाएंगे. सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ भविष्य में उसे किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा.''
कृपया अफवाहों से बचें!
RRB भर्ती परीक्षा के परिणामों को लेकर किसी के बहकावे में ना आएं और किसी भी आंदोलन का हिस्सा ना बनें। ऐसा करने पर भविष्य में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आप अपात्र हो सकते हैं। pic.twitter.com/A2YY1iwL8t
बता दें कि रेलवे ने मार्च 2019 में RRB NTPC और RRB Group D भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए थे. भर्ती प्रक्रिया 2 साल के बाद आयोजित की गई है और अब उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट के इंतजार में हैं. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है जिसे लेकर बोर्ड की तैयारियां जारी हैं.
aajtak.in