राजस्थान सहायक आचार्य भर्ती के इंटरव्यू 8 जनवरी से, RPSC ने जारी किया शेड्यूल

RPSC ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान विषयों के इंटरव्यू जनवरी 2025 में आयोजित होंगे. इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है.

Advertisement
राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान लोक सेवा आयोग

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान विषयों के इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी है. द्वितीय चरण का इंटरव्यू 8 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामलि होंगे, आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेकर सकते हैं.

आरपीएससी द्वारा जारी सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार, अंग्रेजी विषय के लिए द्वितीय चरण का इंटरव्यू 8 से 16 जनवरी 2025 तक होगा. वहीं राजनीति विज्ञान विषय के लिए प्रथम चरण का साक्षात्कार 8 से 17 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

आयोग के सचिव के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र (इंटरव्यू लेटर) समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

इंटरव्यू के दौरान साथ लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो.
  • स्पष्ट और फोटो युक्त मूल पहचान पत्र.
  • समस्त मूल प्रमाण-पत्र और उनकी फोटो प्रतियां.

बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) आयोग को नहीं सौंपा है, वे इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है. अगर अभ्यर्थी DAF दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें इंटरव्यू में बैठने नहीं दि जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement