REET 2021 Date Released: 31 हजार शिक्षक भर्ती के लिए एग्‍जाम डेट जारी, यहां देखें

REET 2021, Sarkari Naukri Job 2020: यह परीक्षा बीते दो वर्षों से लंबित है. आमतौर पर हर साल एक या दो बार आयोजित की जाने वाली राजस्थान TET या REET को आखिरी बार 2018 में आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

Advertisement
REET 2021 Exam Date REET 2021 Exam Date

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • राज्य में 31,000 शिक्षण पदों की भर्ती काफी समय से लंबित है
  • आखिरी बार 2018 में REET परीक्षा आयोजित की गई थी

REET 2021: राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख का इंतजार अब खत्म हो गया है. REET 2020 परीक्षा इस वर्ष 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31,000 शिक्षण पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है. 

देखें: आजतक LIVE TV

यह परीक्षा बीते दो वर्षों से लंबित है. आमतौर पर हर साल एक या दो बार आयोजित की जाने वाली राजस्थान TET या REET को आखिरी बार 2018 में आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इसके बाद से अगली परीक्षा की तिथि की घोषित नहीं की गई और अब मुख्‍यमंत्री ने 2021 परीक्षा की डेट की घोषणा की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा तब की गई जब वे पिछले दो वर्षों में राजस्थान सरकार की कई उपलब्धियों को ग‍िना रहे थे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दो दिन पहले ट्वीट किया था कि जल्द ही REET परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी. REET परीक्षा की डेट ट्वीट करते हुए उन्होंने राज्य के युवाओं को बधाई दी है.

राज्य में 31000 शिक्षण पदों की भर्ती काफी समय से लंबित है. लंबित परीक्षा के बारे में स्पष्टता की मांग करते हुए कई उम्मीदवार पिछले साल शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे थे. REET परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement