PSTET 2024: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, देखें एग्जाम डेट, इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

Punjab PSTET 2024 Registration: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET 2024) का आयोजन पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए किया जाता है. परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई फोटो) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

PSEB PSTET 2024 Registration: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंजाब में सरकारी स्कूल टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET 2024) का आयोजन पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए किया जाता है. परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर, 2024 तक पंजीकरण कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 5 नवंबर से 8 नवंबर, 2024 तक खुली रहेगी और पंजाब TET 2024 1 दिसंबर, 2024 को निर्धारित है.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
पंजाब TET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, जब तक कि  उम्मीदवार के पास आवश्यक योग्यताएं हों. PSTET पेपर 1 के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में पास होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, यानी pstet.pseb.ac.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'PSTET के लिए ऑनलाइन पंजीकरण' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 
स्टेप  4:खुद को पंजीकृत करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 2000 रुपये. एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं भूतपूर्व सैनिक (स्वयं-पंजाब वाले) को कोई फीस जमा नहीं करनी है.

PSTET 2024 सिलेबस
पंजाब TET सिलेबस में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (पंजाबी), भाषा II (अंग्रेजी), गणित, पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक अध्ययन जैसे विषय शामिल हैं. परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को PSTET पाठ्यक्रम में शामिल विषयों की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. इसे दो चरणों में विभाजित किया गया है- पेपर 1 और पेपर 2.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement