PM Modi Rozgar Mela: 75000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, भोपाल में इतने नियुक्ति पत्र सौंपे

PM Modi Rozgar Mela News in Hindi: 'रोजगार मेला' अभियान के माध्यम से भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज, 22 अक्टूबर 2022 को पहले चरण में 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.

Advertisement
PM Modi Rozgar Mela: पहले चरण में 75000 को सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटो सोर्स- यूट्यूब) PM Modi Rozgar Mela: पहले चरण में 75000 को सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटो सोर्स- यूट्यूब)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

PM Modi Rozgar Mela Latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (शनिवार) 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए 'रोजगार मेले' का शुभारंभ किया है. पीएम मोदी ने पहले चरण में चयनित 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद प्रकाश जावडेकर, राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं पुणे जिले के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल मौजूद रहे. इस समरोह का आयोजन भारतीय रेल और डाक विभाग द्वारा किया गया है.

Advertisement

'रोजगार मेला' अभियान के माध्यम से भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. देशभर मे 50 जगह धनतेरस के मंगलमय अवसर पर इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. 

भोपाल में आज इन विभागों के लिए दिए गए अपॉइंटमेंट लेटर, देखें विभागवार लिस्ट

  • भारतीय रेल (भोपाल मंडल): 91 
  • इंकम टैक्स: 37 
  • सेंट्रल बैंक: 18 
  • केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST/CUSTOMS): 15
  • सीमा सुरक्षा बल: 10 
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) (भेल): 04
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 03
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 46
  • सशस्त्र सीमा बल: 20
  • इंडियन बैंक: 15
  • डाक विभाग: 18
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 05
  • केनरा बैंक: 03

रोजगार मेला' कार्यक्रम ने पीएम मोदी ने युवाओं और रोजगार से जुड़ी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज 2014 तक देश में कुछ ही स्टार्टअप थे लेकिन आज इनकी संक्या 80 से ज्यादा है. स्टार्टअप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित करने करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार देश में खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. गांवों में भी बड़ी संख्या में लोग खादी और ग्रामोद्योग से रोजगार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement