डिस्‍टेंस, ऑनलाइन PhD को UGC नहीं देगा मान्‍यता, जारी किया नोटिस

Distance PhD Not Valid: यूजीसी ने कहा, 'सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) के लिए यह अनिवार्य है कि वे UGC और AICTE द्वारा जारी एक संयुक्त आदेश के अनुसार, PhD डिग्री प्रदान करने के लिए UGC के नियमों और इसके संशोधनों का पालन करें.' डिस्‍टेंस PhD को यूजीसी द्वारा मान्‍यता नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Distance PHd not Valid Distance PHd not Valid

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

Distance PhD Not Valid: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन इंस्टिट्यूशंस (AICTE) ने घोषणा की है कि विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से EdTech कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए ऑनलाइन PhD कोर्सेज़ को UGC मान्यता नहीं देगा. हॉयर एजुकेशन और तकनीकी शिक्षा नियामकों द्वारा छात्रों के लिए इस साल यह दूसरी चेतावनी है.

साल की शुरुआत में ही UGC और AICTE ने एड-टेक कंपनियों के सहयोग से डिस्‍टेंट लर्निंग और ऑनलाइन मोड में PHd कोर्स ऑफर करने वाले अपने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों को चेतावनी देते हुए कहा था कि डिग्री के मानदंडों में कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा.

Advertisement

यूजीसी ने कहा, 'PhD डिग्री प्रदान करने के मानकों को बनाए रखने के लिए, सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) के लिए यह अनिवार्य है कि वे UGC और AICTE द्वारा जारी एक संयुक्त आदेश के अनुसार, PhD डिग्री प्रदान करने के लिए UGC के नियमों और इसके संशोधनों का पालन करें.'

नोटिस में छात्रों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एडटेक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन PhD कोर्सेज़ के विज्ञापनों के बहकावे में न आएं. आदेश में कहा गया है, "ऐसे ऑनलाइन PhD कोर्सेज़ को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. इच्छुक छात्रों और आम जनता से अनुरोध है कि प्रवेश लेने से पहले यूजीसी विनियमन 2016 के अनुसार पीएचडी कोर्सेज़ की प्रामाणिकता जांच लें.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement