NHM MP Recruitment: मध्य प्रदेश में 12वीं पास की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की डिटेल्स

National Health Mission, Madhya Pradesh: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 1,222 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

Advertisement
NHM, MP Recruitment 2022 NHM, MP Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • 21 से 40 साल तय की गई आयु सीमा
  • 1 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

NHM MP Recruitment: मध्य प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के लिए आवेदन का अच्छा मौका है. नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 1,222 पदों पर नौकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी और 30 मई 2022 तक जारी रहेगी. इन पदों पर आवेदन के लिए आप स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) की आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

Advertisement

NHM MP Recruitment 2022: पदों का विवरण

नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 1,222 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में 611 स्टाफ नर्स और 611 फार्मासिस्ट पद शामिल हैं. 

Job Eligibility: जरूरी योग्यता

स्टाफ नर्स के पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास के साथ जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए. वहीं, फार्मासिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थी के पास साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. 

NHM, MP Recruitment 2022: आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. 

NHM, MP Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन संविदा के तहत किया जाएगा. नौकरी की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

NHM, MP Recruitment 2022: वेतन की जानकारी

नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स के लिए 20,000 रुपए प्रति महीना वेतन तय किया गया है और फार्मासिस्ट के लिए 15,000 रुपए प्रति माह सैलरी तय की गई है.

अधिक जानकारी के लिए देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement