NCDC Recruitment 2022: नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन (NCDC) ने डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, सीनियर कंसल्टेंट, यंग प्रोफेशनल समेत कई पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट ncdc.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती (NCDC Bharti 2022) अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 52 रिक्त पद भरे जाएंगे. योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइ के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा. आवेदन करने से पहले यहां दी गई भर्ती की जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
NCDC Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 52
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से सीए, सीएस या आईसीड्ब्ल्यूए, संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. बशर्ते उनके पास संबंधित फील्ड में मांगा गया अनुभव होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से 55 वर्ष तक है. पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की डिटेल जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
कहां आवेदन करें?
सबसे पहले NCDC की आधिकारिक वेबसाइट ncdc.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरें. फॉर्म के साथ सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फॉटोकॉपी और दो फोटोग्राफ के साथ career@ncdc.in पर भेजे दें. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 तक है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनसीडीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
NCDC Recruitment 2022 Notification
aajtak.in