बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो नैनीताल बैंक आपको शानदार मौका दे रहा है. यहां क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जो उम्मीदवार योग्य हैं वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
योग्यता
क्लर्क के पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की हो. इसी के साथ कंप्यूटर की जानकारी भी हो.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. (उम्र संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें)
क्या होगी आवेदन फीस
हर कैटेगरी के उम्मीदवारों को क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगताना ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
क्या है जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 जून 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 जुलाई 2019
फीस के भुगतान करने की आखिरी तारीख- 31 जुलाई 2019
ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तारीख- जुलाई महीने के आखिरी महीन में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, संभावित तारीख 27, 28 जुलाई बताई जा रही है.
कैसे करें आवेदन
क्लर्क के पदों पर आवेदन करे के लिए नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 11765 से 31540 होगा.
यहां क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती की पूरा नोटिफिकेशन
aajtak.in