MP Police Constable Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) आज 26 जून 2023 से एमपी पुलिस (MP Police) में कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, और अपनी डिटेल्स दर्ज कर आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2023 है.
बोर्ड 12 अगस्त 2023 को 13 जिलों में भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है.
ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 26 जून, 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 10 जुलाई, 2023
एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट: 15 जुलाई, 2023
एग्जाम की डेट: 12 अगस्त, 2023
आवेदन करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन भरें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: अपना आवेदन जमा करें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एमपी पुलिस विभाग में 7,090 कॉन्स्टेबल के रिक्त पद भरे जाएंगे. इसमें से 2,646 रिक्तियां कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) के लिए हैं, और 4444 रिक्तियां कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर) के लिए हैं. किसी भी अन्य जानकारी के लिए, उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in