SSC CGL परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहे मोहित चौधरी, ऐसे की थी करेंट अफेयर्स की तैयारी

SSC CGL 2022 Topper: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30,000 रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें जोधपुर के मोहित ने पहला स्‍थान हासिल किया है. मोहित ने 36 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को पछाड़कर यह कारनामा किया है.

Advertisement
SSC CGL Topper 2022 SSC CGL Topper 2022

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

SSC CGL 2022 Topper: भारतीय सेना में सूबेदार पद पर नियुक्त प्रभुलाल जाट के पुत्र मोहित चौधरी ने स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) 2022 में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30,000 रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें जोधपुर के मोहित ने पहला स्‍थान हासिल किया है. 

Advertisement

'गौरव सर से सीखा करेंट अफेयर्स'
एसएससी सीजीएल परीक्षा में देशभर के 36 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था, जिसमें से मोहित चौधरी ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. मोहित चौधरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और उत्कर्ष क्लासेस को दिया. मोहित ने कहा कि उत्कर्ष क्लासेज के कुमार गौरव सर की ओर से करंट अफेयर्स पर आधारित फूल पत्ती वाली क्लास से उसे काफी मदद मिली. 

बताया भविष्‍य का प्‍लान
मोहित ने 10वीं और 12वीं नसीराबाद आर्मी स्कूल से पढ़ने के बाद मेकेनिकल स्‍ट्रीम से B.Tech में एडमिशन लिया और साथ ही SSC CGL की परीक्षा दी. पहले प्रयास में वह इस परीक्षा में असफल रहे लेकिन दूसरे प्रयास में उन्‍होंने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया. मोहित ने बताया कि वह भविष्य में IAS की तैयारी करेंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया ने बनाई दूरी
अपनी तैयारी के बारे में मोहित ने बताया कि सफल होने के लिए अपनी प्रिय चीजों का त्याग करना जरूरी है. उन्‍होंने पिछले 1 साल से अपने गांव को छोड़ रखा है, किसी भी शादी विवाह को अटेंड नहीं किया और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. 

कामयाबी पर मिली बधाई
उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत ने बताया कि मोहित चौधरी की सफलता से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. हमेशा नयमित रूप से अनुशासित तरीके से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से लगे रहें और हमेशा अपने गुरुजनों के दिए गए निर्देशों का पालन करें. यही कारण रहा कि आज मोहित चौधरी को यह सफलता मिली है. मोहित की इस सफलता पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर बधाई भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement