Job in AIIMS: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में 18 से 35 वर्ष की बीच के उम्र वालों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. एम्स दिल्ली में ये पद ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए निकाले गए हैं. एम्स की ओर से इन भर्तियों को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. आप यहां नीचे दिए गए लिंक में जाकर वो नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी एम्स दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन उम्मीदवारों की नियुक्ति एम्स बठिंडा, भोपाल, बीबीनगर, बिलासपुर, दिल्ली, देवघर, गुवाहाटी, जोधपुर, कल्याणी, मंगल गिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, ऋषिकेश और विजयपुर आदि जगहों पर होगी. इसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन यानी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं से लेकर इंजीनियरिंग की डिग्रियां यानी बीई, बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी कर सकते हैं.
क्या है चयन प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद ये परीक्षा पास करने पर अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
ये है आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूबीडी को 10 साल तक की छूट मिलेगी.
नोटिफिकेशन देखने के लिए ये PDF देखें
कितनी होगी आवेदन फीस :
जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 3000 रुपए
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 2400 रुपए
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: नि:शुल्क
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
स्टेप 4: एक नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5: फीस जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें.
aajtak.in