JNU Recruitment 2023: जेएनयू में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, एग्‍जाम डेट जारी

JNU Non-Teaching Recruitment 2023: CBT परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, गणितीय क्षमता और कंप्यूटर जागरूकता के प्रश्‍न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर भाषा की परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
JNU Recruitment 2023 JNU Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

JNU Non-Teaching Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने गैर-शिक्षण पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा की एग्‍जाम डेट जारी कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, नॉन-टीचिंग पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके संबंध में नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध है.

CBT परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, गणितीय क्षमता और कंप्यूटर जागरूकता के प्रश्‍न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर भाषा की परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दिन, समय, परीक्षा स्थान, निर्देश और अन्य डिटेल्‍स के बारे में जानकारी के साथ शहर की सूचना और एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

JNU Recruitment Exam 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'गैर-शिक्षण पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा - 2023' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुज जाएगा, यहां एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

उम्‍मीदवारों को परीक्षा के दिन ही, CBT से पहले अपने एग्‍जाम का मीडियम चुनने का मौका दिया जाएगा. कोई भी समस्‍या या शिकायत होने पर उम्‍मीदवार jnursupport@nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं या 011-69227700  या 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement