Indian Navy SSR Agniveer Admit Card 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 10+2 एंट्री सीनियर सेकेंडरी अग्निवीर भर्ती का एडमिट कार्ड (Indian Navy SSR Agniveer Admit Card 2022) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के माध्मय से कुल 2800 रिक्त पद भरे जाएंगे. इसके ऑनलाइन आवेदन 15 से 27 जुलाई 2022 तक चले थे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. परीक्षा (Indian Navy SSR Agniveer Exam Date) अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. सटीक तारीख एडमिट कार्ड पर दी गई है.
Indian Navy SSR Agniveer Admit Card 2022: इन स्टेप्स की मदद से करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, लॉग इन टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: इंडियन नेवी एसएसआर अग्निवीर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा की तारीख, समय, रोल नंबर, नाम, परीक्षा केंद्र और जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. परीक्षा शुरू होने से पहले एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ रखने होंगे.
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, योग्यता शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और चिकित्सा परीक्षाओं में फिटनेस पर आधारित होगा. भारतीय नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 परीक्षा में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in