Indian Navy Jobs: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 910 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Indian navy jobs: इंडियन नेवी में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए आवेदन का सुनहार मौका है. भारतीय नौसना ने कई खाली पदों पर आवेदन मांगे हैं. आइए जानते हैं फॉम भरने का पूरा प्रोसेस.

Advertisement
Indian Navy Jobs Indian Navy Jobs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

Indian Navy Jobs: अगर आप इंडियन नेवी में नौकरी चाहते हैं तो अभी आपके पास अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना ने चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित विभिन्न कमांड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स.

इस आवेदन प्रक्रिया में ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) के 610 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्ट्री) के 42 पद खाली हैं. सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) के 258 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

Advertisement

आयु सीमा और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों की भर्ती के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निधार्रित की गई है. हालांकि सीनियर ड्राफ्टमैन की पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निधार्रित की गई है. इसके अलावा अगर आप चार्जमैन की पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास संबंधित क्षेत्र से बीएससी या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, सीनियर ड्राफ्ट्समैन के लिए भी आपके पास आईटीआई या डिप्लोमा होना जरूरी है. ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए 10वीं के साथ संबंधित क्षेत्र आईटीआई पास होना अनिवार्य है.

फॉर्म भरने पर आवेदकों को इतना करना होगा भुगतान

उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की स्क्रीनिंग और उसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. फॉर्म भरने पर आवेदकों को 295 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए भुगतान पर छूट है. आवेदन के दौरान आपके पास पासपोर्ट साइज का कलर फोटो, उम्मीदवार के सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन/एसएससी प्रमाण पत्र, उम्मीदवार की हाईएस्ट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जमा करना अनिवार्य है.

Advertisement

आवेदन करने का पूरा प्रोसेस जानिए

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं. 
  • इसके बाद भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल में आपने समाने होगा. इसे डाउनलोड कर लें.
  • अब अप्लाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें और फिर मांगी गई सभी जानकारी ऑनलाइन भर दें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें. आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट करें.
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement