Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए मौका, देखें एलिजिबिलिटी समेत अन्‍य जानकारी

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: पहले चरण के Selection Test का आयोजन 18 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा. चयनित उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600/- रुपये का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा तथा ट्रेनिंग पूरी होने पर ग्रुप 'Y' के उम्‍मीदवारों को 26,900/- रुपये और ग्रुप 'X' के उम्‍मीदवारों को 33,100/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.

Advertisement
Indian Air Force Recruitment 2021 Indian Air Force Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • एप्लिकेशन का प्रोसेस 22 जनवरी से शुरू हो गया है
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 07 फरवरी 2021 है

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y' ट्रेड्स में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रोसेस 22 जनवरी 2021 से शुरू हो गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा 07 फरवरी 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

अविवाहित पुरुष (भारतीय/ नेपाली) इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती ग्रुप X (एजुकेशन इंस्‍ट्रक्‍टर ट्रेड को छोड़कर) और Airmen Group Y (ऑटोमोबाइल टेक्‍निशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, भारतीय वायु सेना (पुलिस), भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) के लिए 01/2022 इंटेक के त‍हत की जा रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

IAF Airmen Selection Test का आयोजन 18 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा. चयनित उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600/- रुपये का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा तथा ट्रेनिंग पूरी होने पर ग्रुप 'Y' के उम्‍मीदवारों को 26,900/- रुपये और ग्रुप 'X' के उम्‍मीदवारों को 33,100/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

संब‍ंधित सब्‍जेक्‍ट से न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवार का जन्‍म 16 जनवरी 2001 से 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए. निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. 

Advertisement

चयन के लिए उम्‍मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद फेज 2 ऑनलाइन टेस्‍ट, फिजिकल टेस्‍ट, एडेप्टिविटी टेस्‍ट 1,2 और मेडिकल टेस्‍ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनेगी. उम्‍मीदवारों की ऊंचाई, आंखों की रोशनी, दांतों समेत अन्‍य सभी जांचें होंगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement