IIM CAT Admit Card 2022: ये है कैट एडमिट कार्ड की डेट और डिटेल्‍ड एग्‍जाम पैटर्न

IIM CAT Admit Card 2022: कैट परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जानी है, ऐसे में इंस्टीट्यूट ने एडमिट कार्ड, एलिजिबिलिटी, एग्‍जाम के दिशानिर्देश, रिजल्‍ट और अन्‍य से संबंधित सवालों के जवाब (FAQ) जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार इनके जवाब चेक कर सकते हैं.

Advertisement
IIM CAT 2022 Admit Card IIM CAT 2022 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

IIM CAT Admit Card 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM Bangalore) जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करके अपने एग्‍जाम हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जानी है, ऐसे में इंस्टीट्यूट ने एडमिट कार्ड, एलिजिबिलिटी, एग्‍जाम के दिशानिर्देश, रिजल्‍ट और अन्‍य से संबंधित सवालों के जवाब (FAQ) जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार इनके जवाब चेक कर सकते हैं.

Advertisement

CAT 2022 एडमिट कार्ड कब और कहां होगा जारी? 
IIM बैंगलोर 27 अक्टूबर को कैट 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे शाम 5 बजे से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

ये होगा एग्‍जाम का पैटर्न
परीक्षा 2-2 घंटे के 3 सेशन में आयोजित होगी. तीन सेशंस में मात्रात्मक क्षमता, मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीज़निंग के सवाल होंगे. इस वर्ष, कैट परीक्षा का आयोजन लगभग 150 एग्‍जाम सिटीज़ के सेंटर्स पर किया जाएगा और उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किसी भी 6 शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement