IDBI Recruitment 2023: अस‍िस्‍टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती, आज आवेदन का आखिरी मौका

IDBI Bank Recruitment 2023: बैंक में असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की विंडो बंद हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.

Advertisement
IDBI Bank Recruitment 2023 IDBI Bank Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

IDBI Bank Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 600 असिस्‍टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 12 मार्च को समाप्त होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा रविवार 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से बैंक में असिस्‍टेंट मैनेजर के 600 रिक्त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अभी अप्‍लाई कर सकते हैं.

आईडीबीआई भर्ती 2023: आवेदन कैसे करें
स्‍टेप 1: आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: इसके बाद आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.

भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी उम्‍मीदवार अपने पास डाउनलोड कर रख लें. ध्‍यान रहे कि आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट आज है. उम्‍मीदवार आवेदन से पहले सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement