IAS की तैयारी के लिए रोजाना कितना पढ़ना चाहिए? कौन-सी क्लास या उम्र से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए? बिना कोचिंग के तैयारी कर सकते हैं? अगर आपके मन भी IAS की तैयारी को लेकर इस तरह के सवाल हैं तो अपने पढ़ाने के खास अंदाज के लिए मशहूर, सरल और सहज स्वभाव के डॉ विकास दिव्यकीर्ति से IAS से जानें जवाब.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आसान नहीं होती. लोग सालों इसकी तैयारी करते हैं, कोचिंग लेते हैं, एक दिन में घंटों केवल IAS बनने के लिए तैयारी करते हैं. ऐसे में कुछ खास टिप्स आपको लक्ष्य पाने में मदद कर सकते हैं. अगर वो टिप्स दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर (Drishti IAS) के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति के हों तो सोने पर सुहागा होगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़े कई सवालों पर बात की, जो अक्सर लोग पूछते हैं. इसके अलावा पांच जरूरी टिप्स भी दिए.
IAS की तैयारी के लिए पांच जरूरी टिप्स
1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को लिखने की आदत डालनी चाहिए.
2. जितना लिखते हो उतना पढ़ने की आदत बनाओ.
3. दिन में 8-10 घंटे पढ़ने की आदत डालनी चाहिए.
4. तथ्यों के साथ लिखने-पढ़ने की आदत डालें.
5. बोलने का अभ्यास करें क्योंकि इंटरव्यू में बोलने का अभ्यास बहुत काम आएगा.
रोजाना कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
शुरुआत में 6-7 घंटे पढ़ना काफी है. दिव्यकीर्ति ने कहा कि तैयारी के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ना कहने वाली बात है. शुरुआत में 6-7 घंटे पढ़ने की आदत डालें. एक साल होते-होते जब बच्चे उस लेवल पर आते हैं फिर उनको पढ़ने के लिए कहना नहीं पड़ता. एक समय के बाद आप न पढ़ रहे हो तो खराब लगता है.
कौन-सी क्लास या उम्र से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए?
स्कूल में नहीं, 12वीं तक आराम से पढ़ने का मौका देना चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्हें आइडिया होना चाहिए कि उन्हें आगे किस स्ट्रीम में जाना है तो काफी है. आईएएस बनने के लिए आपकी मैथ्स कितनी अच्छी या साइंस कितनी अच्छी है इसका कोई फर्क नहीं पड़ता, नहीं के बराबर फर्क पड़ता है. अगर आपके लैंग्वेज स्किल्स अच्छे हैं और पढ़ने का डिसिप्लिन है तो आप ग्रेजुएशन के अंत में भी आईएएस की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद कैसे तैयारी करें?
घर पर रहकर पढ़ना चाहते हैं तो 6 महीने तक NCERT की किताबें पढ़कर शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद यूपीएससी की अच्छी और प्रसिद्ध किताबें पढ़ सकते हैं.
बिना कोचिंग के तैयारी कर सकते हैं?
बिना कोचिंग के दुनिया में हर चीज होती है. अंतर सिर्फ इतना है कि थोड़ा आसान हो जाता है. लेकिन हर साल ऐसे भी लोग होते हैं जो बिना कोचिंग के तैयारी करते हैं और IAS बनते हैं.
IAS नहीं हुआ तो तैयारी कहां काम आ सकती है?
IAS की तैयारी करने के बाद SSC क्लीयर करना भी आसान नहीं है. क्योंकि दोनों के नेचर में बहुत अंतर है लेकिन जर्नलिज्म, मीडिया, लेखन, रिसर्च या एकेडमिक्स में जाना हो तो वो तैयारी काम आएगी. हां, आईएएस की तैयारी से आप पीसीएस का एग्जाम दे सकते हैं.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने अपने बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि मेरा जन्म दिल्ली में हुआ, परवरिश हरियाणा में हुई. 12वीं क्लास के बाद से दिल्ली में ही हूं. कुछ दिन सिविल सेवा में रहा और कुछ दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया. डीयू से ही पढ़ाई की, पढ़ने-खेलने और थोड़ा बहुत घूमने का शौक है.
aajtak.in