IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: इस दिन से शुरू होंगे अग्निवीर वायु भर्ती के आवेदन, 12वीं पास के लिए मौका

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: IAF अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: 07 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: 07 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन (Agniveer Vayu Notification 2022) जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार वायु सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं, वे इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट  agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अग्निवीरवायु भर्ती का नोटिफिकेशन चेक और डाउनवोड कर सकते हैं. अग्निवीर वायु भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 07 नवंबर से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

अग्निवीरवायु भर्तियों के तहत भारतीय वायु सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए वायु सेना अधिनियम 1950 के तहत शासित किया जाएगा. IAF अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

अग्निवीरवायु भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
विज्ञान विषय: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में पास होना चाहिए, जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों. या 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन सा का डिप्लोमा कोर्स किया हो या 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्ष का वोकेशनल या नॉन-वोकेशनल विषय में पास हों. वहीं विषयों के अलावा केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में  12वीं (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा पास की हो जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए.

Advertisement

आयु सीमा
भारतीय अविवाहित महिला व पुरुष उम्मीदवार अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक न हो. 'अग्निपथ योजना' के तहत अग्निवीर वायु के लिए चयन परीक्षा 18 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएगी. महिला उम्मीदवारों की संख्या और रोजगार योग्यता सेवा आवश्यकता के अनुसार तय की जाएगी.

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और ऑनलाइन अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे ध्यान से भरें.
स्टेप 5: अब संबंधिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022 Notification

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement