HSSC CET Group D Answer Key 2023: जारी हुई आंसर-की, जानिए कब आएगा हरियाणा सीईटी ग्रुप डी का रिजल्ट

HSSC Haryana CET Group D Answer Key 2023: आयोग ने ग्रुप डी भर्ती की प्रोविजनल आंसर-की जारी करके उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार, एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
HSSC Haryana CET Group D Answer Key 2023 HSSC Haryana CET Group D Answer Key 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

HSSC Group D CET Answer Key 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रुप डी सीईटी उत्तर कुंजी (Haryana Group D CET Answer Key) 2023 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार ग्रुप डी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी की उत्तर कुंजी दोनों शिफ्ट के लिए जारी की गई है. आयोग ने ग्रुप डी भर्ती की प्रोविजनल आंसर-की जारी करके उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. प्रति आंसर-की को चुनौती देने के लिए 100 रुपये (नॉन-रिफंड) फीस के साथ 13 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की और ओएमआर आंसर शीट की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

यहां देखें जरूरी नोटिस-

HSSC Group D CET Answer Key 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'HSSC Group D CET Answer Key 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी)  ने सीईटी ग्रुप डी परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर, 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी. आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सीईटी ग्रुप डी की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (HSSC CET Group D Result 2023) जारी किया जाएगा. रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी हो सकता है. हालांकि आयोग ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement