HSSC Gram Sachiv Exam 2021 Cancelled: 09 और 10 जनवरी को हुई परीक्षा रद्द, देखें पूरी सूचना

HSSC Gram Sachiv Recruitment Exam 2021 Cancelled: जारी सूचना में कहा गया है कि हरियाण कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एडवर्टिज़मेंट नंबर 09/2019 के तहत, आयोजित ग्राम सचिव पदों पर भर्ती को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. आयोग ने छात्रों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी जताया है.

Advertisement
HSSC Gram Sachiv Exam 2021 Cancelled HSSC Gram Sachiv Exam 2021 Cancelled

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • ग्राम सचिव के 697 रिक्त पद भरे जाने हैं
  • आयोग ने पुन: परीक्षा के संबंध में कोई अन्‍य जानकारी नहीं दी है

HSSC Gram Sachiv Recruitment Exam 2021 Cancelled: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 16 जनवरी 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर HSSC Gram Sachiv Exam 2021 के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना प्रकाशित की है. नोटिस के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जो 09 जनवरी और 10 जनवरी 2020 को सुबह की शिफ्ट में 10: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी, उसे रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जारी सूचना में कहा गया है कि हरियाण कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एडवर्टिज़मेंट नंबर 09/2019 के तहत, आयोजित ग्राम सचिव पदों पर भर्ती को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. आयोग ने छात्रों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी जताया है. आयोग ने पुन: परीक्षा के संबंध में कोई अन्‍य जानकारी नहीं दी है. 

HSSC ने फरवरी 2020 के महीने में डेवलपमेंट एंड पंचायत विभाग के तहत हरियाणा सचिवालय के विज्ञापन संख्या 09/2019 में ग्राम सचिव के 697 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना प्रकाशित की थी. परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें. 

आधिकारिक सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement