Haryana CET 2022 Exam Dates: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET 2022) की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की का सपना देख रहे उम्मीदवार नवंबर 2022 में हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए तैयार रहे हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 100 से अधिक विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी का आयोजन करेगा.
हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा सीईटी 2022 एग्जाम नवंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सीईटी की कमान सौंपी जाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) का टेस्ट आगामी 5, 6 और 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. हरियाणा सरकार ने इस परीक्षा को आयोजित करवाने का कॉन्ट्रैक्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिया है.'
ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) का टेस्ट आगामी 5, 6 और 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने इस परीक्षा को आयोजित करवाने का कॉन्ट्रैक्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिया है। pic.twitter.com/UhFBbPa6RD
एचएसएससी ने सीईटी का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया है. सामान्य पात्रता परीक्षा में हरियाणा से संबंधित प्रश्न सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और हिंदी-अंग्रेजी से संबंधित प्रश्नों के साथ पूछे जाएंगे. पात्रता परीक्षा, राज्य के 17 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो-दो शिफ्ट सुबह 10:30 से 12 बजे तक और दोपहर 3:30 से 5:00 बजे तक होगी.
बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर राज्य में विभिन्न विभागों में कुल 26,000 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के लगभग 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद है. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.
aajtak.in