GATE Exam 2023: गेट एग्जाम 04 फरवरी 2023 से शुरू होंगे और 11 फरवरी तक जारी रहेंगे. इस साल IIT कानपुर GATE Exam 2023 आयोजित कराएगा. परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी. आईआईटी कानपुर ने 09 जनवरी को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा को देश की टॉप राष्ट्रीय कंपनियों में प्रवेश का गेट माना जाता है. आइए जानते हैं, GATE एग्जाम के बारे में ये खास जानकारी.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद करियर बनाने के लिए GATE एग्जाम एक बेहतर विकल्प माना जाता है. अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको इसका पैटर्न समझना सबसे जरूरी है. इस परीक्षा को पास करके आप ONGC, BHEL जैसी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. GATE Exam एक ऐसा एग्जाम है जिसे अगर पास कर लें तो नई राहें खुलती हैं.
ये एग्जाम पास करने के बाद आप न केवल देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं, बल्कि देश की टॉप कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं. इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएं GATE Exam पास करने का सपना देखते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा की पूरी डिटेल यहां दी जा रही है. आइए जानते हैं GATE Exam पैटर्न और सिलेबस के बारे में. साथ ही जानिए- गेट एग्जाम पास करने के फायदे क्या होते हैं.
GATE Exam क्या है?
GATE एक सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो भारत में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन विषयों की परख करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है.
गेट एग्जाम के स्कोर कार्ड की मान्यता यानी वेलीडिटी 3 वर्ष की होती है. इसके आधार पर न केवल देश के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के अंदर इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है. पहले यह परीक्षा सिर्फ भारतीय विद्यार्थियों के लिए ही होती थी. लेकिन अब इस परीक्षा में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे देश के विद्यार्थी भी बैठ सकते हैं. अगर आप गेट एग्जाम को पास कर लेंगे तो आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से M-tech यानी मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और Phd कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
GATE एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है. GATE में 23 पेपर होते है. आवेदक को किसी भी एक परीक्षा में बैठने की अनुमति होती है. परीक्षा में पेपर को 3 सेक्शन में बांटा जाता है जिसमें जनरल ऐप्टिट्यूड, इंजिनियरिंग मैथमेटिक्स और विशिष्ट विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न पूछे जाते है. परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है. इसके सभी प्रश्न बहु-विकल्प और न्यूमेरिकल टाइप के होते है जिसमें एक गलत प्रश्न के लिए 1/2 अंक की नेगेटिव मार्किंग है. GATE परीक्षा 23 पेपर के लिए होती है. परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी स्ट्रीम के लिए अलग-अलग होता है.
मानसी मिश्रा