पूर्व आर्मी मेडिकल ऑफिसर्स भी अब कांट्रैक्‍ट पर कर सकते हैं ड्यूटी, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

Tour of Duty Scheme: AFMS ने पहले से ही विभिन्न अस्पतालों में स्‍पेशलिस्‍ट, सुपर स्‍पेशलिस्‍ट और पैरामेडिक्स सहित अतिरिक्त डॉक्टरों को तैनात किया है, जबकि AFMS के शॉर्ट सर्विस कमीशन डॉक्टरों को 31 दिसंबर, 2021 तक एक्‍सटेंशन दिया गया है. इससे 238 और डॉक्टरों की मैन पॉवर बढ़ी है.

Advertisement
AFMS Medical Service 2021: AFMS Medical Service 2021:

मंजीत नेगी

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • कांट्रैक्‍ट की अवधि अधिकतम 11 महीने की होगी
  • 'टूर ऑफ ड्यूटी' स्‍कीम के तहत कर सकेंगे काम

Tour of Duty Scheme: रक्षा मंत्रालय ने पूर्व आर्मी मेडिकल कोर (AMC)/ लघु सेवा आयोग (SSC) मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DG AFMS) को आदेश जारी किया है. 'टूर ऑफ ड्यूटी' स्‍कीम के तहत, 400 पूर्व-AMC/SSC मेडिकल ऑफिसर, जो 2017 से 2021 के बीच रिलीज़ किए गए हैं, उन्‍हें कांट्रैक्‍ट के आधार पर 11 महीने की अधिकतम अवधि के लिए भर्ती किया जा सकता है. 
 
शनिवार 08 मई, 2021 को जारी आदेश में कहा गया है कि ऑफिसर्स को रिटायरमेंट के समय प्राप्‍त सैलरी और स्‍पेशलिस्‍ट पे से बेसिक पेंशन घटाकर, निश्चित मासिक सैलरी दी जाएगी. कांट्रैक्‍ट की अवधि के लिए यह राशि अपरिवर्तित रहेगी और किसी अन्य भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा. भर्ती होने वाले चिकित्सा अधिकारियों को नागरिक मानकों के अनुसार मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक है.
 
इससे पहले भी रक्षा मंत्रालय ने वर्तमान COVID-19 स्थिति पर काबू पाने के लिए सिविल एडमिनिस्‍ट्रेशन की सहायता के लिए अतिरिक्त मैन पॉवर जुटाने के लिए कई कदम उठाए हैं. AFMS ने पहले से ही विभिन्न अस्पतालों में स्‍पेशलिस्‍ट, सुपर स्‍पेशलिस्‍ट और पैरामेडिक्स सहित अतिरिक्त डॉक्टरों को तैनात किया है, जबकि AFMS के शॉर्ट सर्विस कमीशन डॉक्टरों को 31 दिसंबर, 2021 तक एक्‍सटेंशन दिया गया है. इससे 238 और डॉक्टरों की मैन पॉवर बढ़ी है.

Advertisement

इसके अलावा, देश के सभी नागरिकों को ई-संजीवनी OPD पर ऑनलाइन फ्री कंसल्‍टेशन देने के लिए पूर्व-आर्मी डॉक्टर्स को शामिल किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट esanjeevaniopd.in पर इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. अतिरिक्त कांट्रैक्‍ट स्‍टाफ भी तीन माह के लिए नाइट ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है ताकि वेटरेंस और उनके आश्रितों को इमरजेंसी मदद मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement