Delhi University: आज UG-PG कोर्सेज में आवेदन करने का आखिरी दिन, पढ़ें डिटेल्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है. जानिए कैसे भर सकते हैं फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

DU admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएट (UG), अंडरग्रेजुएट और डॉक्टरेट आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. यानी आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. सभी कोर्स के लिए एक ही आवेदन फॉर्म मान्य हैं, जिसे सिंगल एप्लीकेशन फॉर्म कहा जा रहा है.

Advertisement

DU Admissions 2020: कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘admissions 2020’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- 'UG/PG or MPhil PhD portal 2020', में से जो कोर्स आप करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

स्टेप 4- 'new registration' टैब पर क्लिक करें और मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें.

कितनी होगी फीस

छात्रों को एक बार आवेदन फीस देनी होगी. मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए फीस 250 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है. ईसीए या स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वालों के लिए 100 रुपये और एंट्रेंस बेस्ड परीक्षा के लिए 750 रुपये जनरल कैटेगरी के लिए एवं रिजर्व कैटेगरी के लिए 300 रुपये फीस है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement