CSIR NET Admit Card 2021: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR NET June 2021) एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा का सब्जेक्ट और शिफ्ट वाइस का शेड्यूल जारी किया है. परीक्षाएं 29 जनवरी से शुरू होंगी और कई शिफ्ट में आयोजित होंगी. CSIR NET 2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही csirnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि CSIR NET June 2021 Admit Card जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. CSIR NET जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चरशिप (LS)/ असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की योग्यता के लिए आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 5 विषयों के लिए आयोजित की जाती है और उसके लिए शेड्यूल जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
एग्जाम के टाइम के साथ-साथ एग्जाम सेंटर की डिटेल्स भी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होंगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी होने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एडमिट कार्ड के बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर चेक करते रहें.
आधिकारिक नोटिस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in