CRPF Constable Recruitment 2023: 9212 कॉन्‍स्‍टेबल भर्तियों के आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्‍लाई

CRPF Constable Recruitment 2023 @crpf.gov.in: उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, सीआरपीएफ 01 से 13 जुलाई, 2023 के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे. आवेदन आज 27 मार्च से शुरू हो गए हैं.

Advertisement
CRPF Constable Recruitment 2023 CRPF Constable Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

CRPF Constable Recruitment 2023 @crpf.gov.in: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज, 27 मार्च को कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पदों की मेगा भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन सह आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. सीआरपीएफ भर्ती पोर्टल crpf.gov.in/recruitment पर इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 अप्रैल है.

इतने पदों पर होगी भर्ती
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 9,212 है. इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, सीआरपीएफ 01 से 13 जुलाई, 2023 के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

ये होगी चयन की प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. इसकी विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
कॉन्‍स्‍टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है. इसके अलावा, ड्राइवर पदों के लिए आयुसीमा 21 से 27 वर्ष, जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. लिखित परीक्षा का आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement