CTET 2021 Cancelled: देशभर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) का पहला दिन था. एग्जाम 16 दिसंबर से शुरू हुए हैं और पहले ही दिन दूसरे शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है. एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को एग्जाम कैंसिल होने की जानकारी मिली जिसके बाद सोशल मीडिया समेत सभी जगह CBSE की आलोचना हो रही हैं. इसके बाद बोर्ड ने 17 दिसंबर को दोनो शिफ्ट के एग्जाम के भी रद्द कर दिया. याद करा दें कि इससे पहले 28 नवंबर को यूपी टीईटी परीक्षा भी पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी.
एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले कैंडिडेट एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. कैंडिडेट रिपोर्टिंग टाइम का जरूर ध्यान रखें.
20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली CTET परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी. कैंडिडेट को संबंधित एग्जाम सेंटर पर समय से उपस्थित होना होगा.
सीटेट एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 150 प्रश्न 150 नंबर के होंगे. यह एग्जाम 13 जनवरी, 2022 तक जारी रहेंगी
CBSE ने 16 दिसंबर को होने वाली शिफ्ट 2 और 17 दिसंबर को दोनों शिफ्ट में आयोजित होने वाली CTET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है.
CTET का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होनी है..