Career in Yoga: 12वीं के बाद योग में बना सकते हैं बेहतर करियर, देखें कोर्सेज़ और अन्‍य जानकारी

Career in Yoga after 12th: योग में करियर के लिए कई विकल्प हैं. योग करियर आपको स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में एक सामर्थ्यपूर्ण और प्रतिष्ठित करियर प्रदान करता है. इसके अलावा, योग आपको स्वयं के और दूसरों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुधार के लिए सामर्थ्य प्रदान करता है.

Advertisement
After 12th Career in Yoga (PC: Freepik.com) After 12th Career in Yoga (PC: Freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

After 12th Career in Yoga: भारत में योग के करियर के बारे में बात करते हुए, योग इसके पारंपरिक रूप से एक धार्मिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है, लेकिन आधुनिक दौर में इसका मान्यता प्राप्त करने और लोगों के बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. योग के प्रमुख लाभों में शारीरिक सुविधा, मानसिक स्थिरता, तनाव कम करना, और उच्च स्थायित्व शामिल होते हैं.

Advertisement

योग में करियर के लिए कई विकल्प हैं जिसमें आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. योग करियर आपको स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में एक सामर्थ्यपूर्ण और प्रतिष्ठित करियर प्रदान करता है. इसके अलावा, योग आपको स्वयं के और दूसरों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुधार के लिए सामर्थ्य प्रदान करता है. योग में करियर बनाने के लिए आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद संबंधित प्रमाणपत्रों को हासिल करना होगा, जैसे कि योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और योग चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए योग चिकित्सा पदवी. इसके अलावा, आपको अच्छा योग ज्ञान, अभ्यास और गहरी समझ का होना जरूरी है. 

भारत में 12वीं के बाद योग कोर्स कई प्रकार के हो सकते हैं. यहां कुछ प्रमुख योग कोर्स के नाम दिए गए हैं-

  • योग विज्ञान (B.Sc. Yoga Science)
  • योग शिक्षा (B.Ed. Yoga)
  • योग और प्राकृतिक चिकित्सा (B.Sc. Yoga and Naturopathy)
  • योग थेरेपी (B.Sc. Yoga Therapy)
  • योग और प्रशासनिक सेवाएं (B.A. Yoga and Administrative Services)
  • योग व ध्यान विज्ञान (B.Sc. Yoga and Meditation Science)
  • योग एवं प्रशासनिक योग्यता (B.A. Yoga and Administrative Qualification)
  • योग संगीत (B.A. Yoga and Music)
  • योग और मानसिक स्वास्थ्य (B.Sc. Yoga and Mental Health)
  • योग और प्रकृति (B.Sc. Yoga and Nature)
  • योग और ज्योतिष विज्ञान (B.Sc. Yoga and Astrology Science)

इनके अलावा और भी अनेक योग कोर्स उपलब्ध हो सकते हैं जो विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाते हैं. छात्रों को योग के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका मिलता है और वे अपने अनुसार उच्चतर शिक्षा या करियर का चयन कर सकते हैं.

Advertisement

12वीं के बाद योग में करियर विकल्प कई हैं. यहां कुछ प्रमुख करियर विकल्प दिए गए हैं-

योग अध्यापन
योग टीचर बनने के लिए आप योग के विभिन्न न्यूनतम योग अध्यापन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. आप विभिन्न योग संस्थानों, विद्यालयों, अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि में योग शिक्षा दे सकते हैं.

योग चिकित्सा
योग चिकित्सा आपके योग के माध्यम से स्वास्थ्य सुधारने और रोगों का उपचार करने के क्षेत्र में कार्य करने की संभावना प्रदान करता है. योग चिकित्सा कोर्स और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद आप रोगीयों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान आदि की मदद से उनकी सेहत में सुधार कर सकते हैं.

योग स्थानों का प्रबंधन
आप योग स्थानों के प्रबंधन करने के लिए अपना करियर बना सकते हैं. इसमें स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र, योगाभ्यास केंद्र, आदि शामिल हो सकते हैं. यहां आप योग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रबंधन, ग्राहक संपर्क, स्थानीय मार्केटिंग आदि कार्य कर सकते हैं.

योग के उत्पादों का व्यापार
आप योग से जुड़े उत्पादों का व्यापार करके अपना करियर बना सकते हैं. इसमें योग के वस्त्र, योगासन मैट, प्राणायाम के लिए योगी साधना उपकरण, योग आहार आदि शामिल हो सकते हैं. आप इन उत्पादों का निर्माण, विपणन और विक्रय करके अपना व्यवसाय चला सकते हैं.

Advertisement

योग संगठनों में सेवाएं
आप योग संगठनों में सेवा करके भी अपना करियर बना सकते हैं. योग संगठनों और निगमों में आप योग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, योग शिविरों, संगोष्ठियों आदि का आयोजन और संचालन कर सकते हैं. ये कुछ मुख्य करियर विकल्प हैं, लेकिन योग में करियर और संभावनाएं बहुत अधिक हैं. आप अपने हित के अनुसार इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं या इनमें से कुछ को एक साथ भी चुन सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement