Canara Bank SO Recruitment 2020: अफसर बनने का मौका, 220 पदों पर निकली भर्ती

Canara Bank SO Recruitment 2020: नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्‍जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Canara Bank SO Recruitment 2020 Canara Bank SO Recruitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक को हिंदी भाषा की जानकारी होना भी जरूरी हैै

Canara Bank SO Recruitment 2020: केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्‍जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.  

Advertisement

चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, "रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा."

देखें: आजतक LIVE TV

परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर तय होगा. आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. 

Advertisement

नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement