चुनाव से पहले हरियाणा में बंपर पुलिस भर्ती का ऐलान, 5000 से ज्यादा को मिलेगी नौकरी

Haryana Police Recruitment 2024 Notification: 16 अगस्त को जारी हुए हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 24 सितंबर 2024 रात 11:59 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement
Haryana Police Recruitment 2024: 10 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन Haryana Police Recruitment 2024: 10 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

Haryana Police Recruitment 2024 Notification: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले राज्य में बंपर पुलिस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शुक्रवार को हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान (Haryana Police Constable Recruitment 2024) के माध्यम से कुल 5600 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Advertisement

16 अगस्त को जारी हुए हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 24 सितंबर 2024 रात 11:59 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी.

Haryana Police Vacancy Details: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

कॉन्स्टेबल (जीडी) पुरुष: 4000 पद
(Non-ESM ESP: Gen=1440, SC=720, BCA=560, BCB=320, EWS=400, ESM-GEN=280, ESM-SC=80, ESM-BCA=80, ESM-BCB=120)

कॉन्स्टेबल (जीडी) महिला: 600 पद
(Non-ESM ESP: Gen=258, SC=108, BCA=84, BCB=48, EWS=18, ESM-GEN=42, ESM-SC=12, ESM-BCA=12, ESM-BCB=18) 

कॉन्स्टेबल (भारतीय रिजर्व बटालियन): 1000 पद
(Non-ESM ESP: Gen=360, SC=180, BCA=140, BCB=80, EWS=100, ESM-GEN=70, ESM-SC=20, ESM-BCA=20, ESM-BCB=30)

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (10+2) पास होना चाहिए. 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो. ध्यान रहे हायर एजुकेशन वाले उम्मीदवारों को अलग से कोई वरियता नहीं दी जाएगी. वहीं अगर आयु सीमा की बात की जाए तो 1 सितंबर 2024 को योग्य आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Advertisement

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन यहां देखें-

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में प्राप्त योग्यता के आधार पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को फिजिकल मैजरमेंट और फिर फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ये दोनों ही क्वालिफाईंग नेचर के होंगे. एचएसएससी ऐसा बैचों की संख्या में कर सकता है, जैसा कि वह जरूरी समझे, ताकि नॉलेज टेस्ट के लिए प्रत्येक श्रेणी के विज्ञापित पदों की संख्या के चार गुना के बराबर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जा सके. नॉलेज टेस्ट को 94.5 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें तीन अंक अतिरिक्त मिलेंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
बता दें कि चुनाव आयोग ने आज हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement