BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स

Sarkari Naukri: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) ने महिला हेल्थ वर्कर (ANM), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा. एक सितंबर, 2022 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
BTSC Bihar Recruitment 2022 BTSC Bihar Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है. 12 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) ने महिला हेल्थ वर्कर (ANM), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा. एक सितंबर, 2022 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

इस पदों के जरिए से BTSC 12 हजार से ज्यादा भर्तियां करने जा रहा है. कुल में 10709 वैकेंसी एएनएम पदों के लिए है, जबकि ओटीए पदों के लिए 1096 भर्तियां हैं. वहीं, एक्स-रे टेक्नीशियन पदों के लिए 803 और ईसीजी टेक्नीशियर पदों के लिए 163 भर्तियां होंगी.

महत्वपूर्ण तारीख

BTSC बिहार ऐप्लीकेशन की शुरुआत की डेट: 2 अगस्त, 2022
BTSC बिहार ऐप्लीकेशन की आखिरी डेट: 1 सितंबर, 2022
BTSC बिहार परीक्षा डेट- जल्द नोटिफाई किया जाएगा

BTSC Bihar Recrutiment 2022: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

बिहार महिला हेल्थ वर्कर (ANM)- ऑक्सिलरी नर्स मिडफरी ANM या बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग डिग्री
ईसीजी टेक्निशियन- ईसीजी टेक्निशियन में बैचलर या फिर डिप्लोमा डिग्री
एक्स-रे टेक्निशियन- एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा/रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री या फिर हायर क्वालिफिकेशन
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA)- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट में डिप्लोमा/ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर या फिर हायर क्वालिफिकेशन

Advertisement

BTSC बिहार सैलरी

ANM - 5200-20200 रुपये
ECG - 5200-20200 रुपये
OTA - Rs. 5200-20200 रुपये
X-RAY टेक्निशियन - 5200-20200 रुपये

ऐप्लीकेशन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 200 रुपये
एससी/एसटी/पीएच- 50 रुपये

यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement