BSSC 3rd CGL Mains 2022: बिहार में 2248 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए मेन्स के आवेदन शुरू, देखें एग्जाम पैटर्न

BSSC 3rd CGL Main Exam 2022: बिहार थर्ड ग्रेड सीजीएल प्रीलिम्स का रिजल्ट 31 मई 2023 को घोषित किया गया था. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
बिहार में सरकारी नौकरी (सांकेतिक तस्वीर) बिहार में सरकारी नौकरी (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

BSSC 3rd CGL Main Exam 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 2248 रिक्तियों को भरने के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल मेन एग्जाम (BSSC 3rd CGL Main) 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

27 जून तक करें आवेदन
बिहार थर्ड ग्रेड सीजीएल प्रीलिम्स का रिजल्ट 31 मई 2023 को घोषित किया गया था. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 जून है जबकि एप्लीकेशन विंडो 27 जून को बंद होगी.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

बिहार बीएसएससी सीजीएल 3rd मेन एग्जाम फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी वरीयताएं भी जमा करनी होंगी. उम्मीदवार पात्रता, पद विवरण और परीक्षा पैटर्न की जानकारी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. बीएसएससी ने उम्मीदवारों से वरीयता चुनने से पहले इसे ध्यान से पढ़ने को कहा है क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद इसे अंतिम माना जाएगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार और बिहार के बाहर सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 675 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (सिर्फ बिहार के स्थायी निवाली के लिए), सभी कैटेगरी के दिव्यांगों के लिए (अनु0 जाति/जनजाति के समान) और राज्य के स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की) महिला उम्मीदवारों के लिए 180 रुपये है.

Advertisement

कैसा होगा मेन एग्जाम? (BSSC 3rd CGL Main Exam Pattern)
मेन एग्जाम के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे - प्रश्न पत्र-1 हिंदी विषय, प्रश्न पत्र-2 में सामान्य ज्ञान. प्रश्न पत्र-1 हिंदी विषय क्वालीफाईंग नेचर का होगा. जो परीक्षार्थियों उसमें 30 प्रतिशत या 30 प्रतिशत के अधिक अंक लाएंगे. केवल उन्हीं के सामान्य ज्ञान के उत्तर पत्रक का मूल्यांकन किया जाएगा.

BSSC 3rd CGL Main Exam 2022 Notification

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement