BRO Recruitment 2021: मैकेनिक सहित 354 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

BRO Recruitment 2021: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, व्हीकल मैकेनिक के 293 पद रिक्त हैं. जिसमें 45 पद एमटीएस के लिए और 16 पद ड्राइवर के लिए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

Advertisement
BRO Recruitment 2021 BRO Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • 4 दिसंबर को जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • 354 पदों पर होनी है भर्ती

BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन  (BRO) ने 354 वाहन मैकेनिक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, मल्टी स्किल्ड वर्कर, व्हीकल मैकेनिक आदि के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, व्हीकल मैकेनिक के 293 पद रिक्त हैं. 45 पद एमटीएस के लिए और 16 पद ड्राइवर के लिए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

Advertisement

रिक्त पदों की संख्या

  • मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर - 33
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर मेस वेटर - 12
  • व्हीकल मैकेनिक - 293
  • ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट - 16

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों में से 161 पद अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए हैं. 61 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 86 पद ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं. एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 37 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 34 पद निर्धारित है. रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

आर्गेनाइजेशन भारत सरकार के लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए, परिवहन भत्ता और अन्य भत्तों दिए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement