BPSC Exam Answer Key 2023: बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर एग्‍जाम आंसर की जारी, यहां करें चेक

BPSC Assistant Professor Exam 2023: जो उम्मीदवार एग्‍जाम आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करना चाहते हैं, उनके लिए आयोग ने निर्देश जारी किया है कि वे स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने ऑब्‍जेक्‍शन प्रस्तुत कर सकते हैं. आपत्तियां जमा करने की लास्‍ट डेट 21 जुलाई है.

Advertisement
BPSC Exam Answer Key 2023 BPSC Exam Answer Key 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

BPSC Assistant Professor Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में आयोजित असिस्‍टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग भर्ती लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. भर्ती परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी जिसमें शामिल हुए उम्मीदवार अब परीक्षा की आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध है.

Advertisement

जो उम्मीदवार एग्‍जाम आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करना चाहते हैं, उनके लिए आयोग ने निर्देश जारी किया है कि वे स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने ऑब्‍जेक्‍शन प्रस्तुत कर सकते हैं. आपत्तियां जमा करने की लास्‍ट डेट 21 जुलाई है. उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपनी आपत्तियां बिहार लोक सेवा आयोग के 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना, 800001 स्थित परीक्षा नियंत्रक को भेजें.

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए, इन सरल स्‍टेप्‍स को फॉलो करें. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. होमपेज पर आंसर की डाउनलोड लिंक नज़र आएगा. इसे क्लिक करते ही आंसर की pdf फॉर्मेट में स्‍क्रीन पर खुल जाएगी. इसे चेक कर सकेंगे और अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे.

उम्‍मीदवार आंसर की डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए अपने पास सेव कर लें. आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement