आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की पार्टी, शादी और रिसेप्शन में कई बार गए होंगे, और वहां जाकर खूब मस्ती भी की होगी. वहीं अगर आप अपने बॉस की शादी या रिसेप्शन में जा रहे हैं, तो जरा संभल जाएं. कहीं आपका ज्यादा मस्ती करना अगले दिन ऑफिस में भारी ना पड़ जाए. चाहते हैं कि बॉस की पार्टी में कुछ ना हो गड़बड़ तो इन चीजों का रखें खास ख्याल.
जब टीम दे अच्छी परफॉमेंस, तो ऐसे बढ़ाएं टीम का हौसला...
काम में ना करें जल्दबाजी
अगर प्रोग्राम का समय शाम का तय हुआ है तो ऑफिस का सारा काम समय से पहले निपटा लें. पार्टी में जल्दी जाने के चक्कर में काम में कतई जल्दबाजी ना करें. साथ ही अधूरा काम बिल्कुल ना करें. वरना इसका भुगतान आपको अगले दिन भरना पड़ सकता है.
चमक-धमक कपड़े करें अवॉइड
याद रखें आप बॉस की पार्टी में जा रहे हैं. अपने घर की नहीं. इसलिए कपड़े चुनते समय ये खास ध्यान रखें. सिंपल और सोबर कपड़े ही चुनें.
जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल
वक्त पर पहुंचें
चाहे ऑफिस हो या बॉस की पार्टी. उन्हें समय पर आने वाले लोग ही पसंद आते हैं. इसलिए समय पर पहूंच कर पार्टी की रौनक बढ़ाएं.
खुद पर रखें कंट्रोल
पार्टी में जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है मस्ती भी खूब होगी. लेकिन ज्यादा मस्ती के चक्कर में कहीं आप अपना कंट्रोल ना खो दें. इसलिए एक बात ध्यान में रख कर पार्टी को एजॉय करें कि अगले दिन आपको ऑफिस भी जाना है.
बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...
गुमसुम ना रहें
ऐसा अकसर होता है कि पार्टी में कोई आकर चला जाए पता भी नहीं चलता. इसलिए पार्टी में बॉस और बाकी स्टाफ के बीच अपनी मौजुदगी दर्ज करवाएं.
ज्यादा ड्रिंक ना करें
अगर बॉस की पार्टी में ड्रिंक ऑफर की जाए तो अपने हिसाब से ही लें. टशन दिखाने के चक्कर में ज्यादा शराब ना पीएं. जरूरत से ज्यादा शराब ऑफिस में आपका भारी नुकसान करवा सकती है.
वंदना भारती