Bihar NHM CHO Recruitment 2020: बिहार में 859 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत 859 पदों पर CHO की भर्ती की जानी है.

Advertisement
Bihar NHM CHO Recruitment 2020, सरकारी नौकरी Bihar NHM CHO Recruitment 2020, सरकारी नौकरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

Bihar NHM CHO Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत 859 पदों पर CHO की भर्ती की जानी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 04 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें....
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 15 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 04 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 04 फरवरी 2021
 
पद और वेतन
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)- 859 पद
सैलरी- 25000 रुपये प्रति माह, साथ ही 15 हजार रुपये प्रति माह तक इंसेंटिव के तौर पर दिए जाएंगे.

Advertisement

योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc नर्सिंग और जनरल नर्स व मिडवाइफरी डिप्लोमा (GNM) का होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक की आयु के पुरुष उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य हैं. वहीं, महिलाओं के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. उम्र की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

आवेदन शुल्क
UR, BC, MBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं, महिला और दिव्यांग और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement