Bihar ITI Admit Card 2021: कंबाइंड एंट्रेंस एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्‍ट लिंक

Bihar ITI Admit Card 2021: बिहार ITI के लिए परीक्षा 05 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Bihar ITI Admit Card 2021: Bihar ITI Admit Card 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • एग्‍जाम 05 सितंबर को आयोजित किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा नहीं दे सकेंगे

Bihar ITI Admit Card 2021: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, BCECEB ने Bihar ITI Exam 2021 या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा, ITICAT के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हें. बिहार ITI के लिए परीक्षा 05 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Bihar ITI Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

उम्‍मीदवार ध्‍यान दें कि एग्‍जाम सेंटर पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट और वैध आईडी प्रूफ के साथ उपस्थित होना होगा. इसके बगैर एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है, वे इसे 28 और 31 अगस्त के बीच ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए उम्‍मीदवार बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है. 

Advertisement

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement