BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी प्रीलिम्‍स में अब होगी नेगेटिव मार्किंग, देखें नया पैटर्न

BPSC 68th Prelims Pattern Changed: बीपीएससी परीक्षा में अब उम्‍मीदवारों को भाषा के चुनाव में भी छूट मिलेगी. अगर कोई अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन की परीक्षा हिंदी में देना चाहे और वही अभ्यर्थी तकनीकी सहित अन्य विषयों की परीक्षा अंग्रेजी में  देना चाहे तो ये सुविधा भी मिलेगी.

Advertisement
BPSC 68th Prelims Exam Patten Chenged BPSC 68th Prelims Exam Patten Chenged

सुजीत झा

  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

BPSC Prelims Pattern Changed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए जा रहे हैं. नए पैटर्न की शुरुआत 68वीं  बीपीएससी की परीक्षा होने जा रही है. नए पैटर्न में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. यानी अब मल्टिपल च्‍वाइस सवालों पर तुक्का लगाना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ सकता है. अब हर गलत जवाब के लिए कैंडिडेट्स के सही जवाबों में से नंबर काटे जाएंगे. 

Advertisement

आयोग का विचार है कि नये पैटर्न से अनुमान लगाकर जवाब देने वालों की जगह सटीक जानकारी रखने वाले अभ्यर्थियों को फायदा होगा. इससे रिजल्ट भी जल्दी आ सकेगा. बीपीएससी परीक्षा में कई और बदलाव किया जा रहे है ताकि इस पूरी प्रक्रिया को फुल प्रूफ बनाया जा सके. 68वीं बीपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा में 150 प्रश्नों के लिये 200 नंबर होंगे, जबकि अन्य 100 प्रश्नों के लिए 100 नंबर होंगे. स्टार लगे 50 सवालों में अगर जवाब गलत दिया तो निगेटिव मार्किग होगी. 

BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि मार्किंग में भी बदलाव किया जा रहा है और उनके अनुसार स्केलिंग सिस्टम से मार्किंग के ऑप्शन होंगे. अभ्यर्थियों के सुझाव पर इसे लागू किया जाएगा. साथ ही उम्‍मीदवारों को भाषा के चुनाव में भी छूट मिलेगी. अगर कोई अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन की परीक्षा हिंदी में देना चाहे और वही अभ्यर्थी तकनीकी सहित अन्य विषयों की परीक्षा अंग्रेजी में  देना चाहे तो ये सुविधा भी मिलेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर संबंधित विषय के कॉलम में ही परीक्षा का माध्यम चुनने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement