BNP Dewas Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: बैंक नोट प्रेस देवास मध्यप्रदेश ने जूनियर तकनीशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों से विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 जून से पहले bnpdewas.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2021 थी जिसे बढ़ाकर 18 जून कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख: 12 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 18 जून 2021
फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 18 जून 2021
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: जुलाई या अगस्त 2021
पदों का विवरण:
बैंक नोट प्रेस देवास मध्यप्रदेश में कुल 135 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसका विभाजन कुछ इस प्रकार किया गया है:
वेलफेयर ऑफिसर: 01
सुपरवाइज़र (स्याही कारखाना): 01
सुपरवाइज़र (आईटी): 01
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 15
जूनियर तकनीशियन (स्याही फैक्टरी): 60
जूनियर तकनीशियन (प्रिंटिंग): 23
जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी): 15
जूनियर तकनीशियन (मैकेनिकल/एसी): 15
भारत सरकार मिंट नोएडा:
सचिवीय सहायक: 01
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 03
पे-स्केल:
चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान अलग-अलग पदों के हिसाब से कुछ ऐसे तय किया गया है:
वेलफेयर ऑफिसर: 29740 - 103000/- स्तर ए-2
सुपरवाइज़र (स्याही कारखाना और आईटी ): 27600 - 95910/- स्तर
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 21540 - 77160/- स्तर बी-3
जूनियर तकनीशियन (स्याही फैक्टरी), जूनियर तकनीशियन (प्रिंटिंग), जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी) और जूनियर तकनीशियन (मैकेनिकल/एसी): 18780 - 67390/- स्तर W-1
भारत सरकार मिंट नोएडा:
सचिवीय सहायक: 23910 - 85570/- स्तर बी-4
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 21540 - 77160 / - स्तर बी -3
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है. जनरल/OBC/EWS के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तो वहीं SC/ST के लिए यह 400 रुपये तय किया गया है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट पर किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in