क्या है इंडियन आर्मी की ये स्कीम, जिसमें इन लोगों को मिलेंगे हर रोज 1000 रुपये!

भारतीय सेना ने युवाओं के लिए अपने खास इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन मांगें हैं. इसके तहत हर रोजाना चयनित उम्मीदवारों को 1000 रुपये दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
भारतीय सेना ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. (Photo: Pexels ) भारतीय सेना ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. (Photo: Pexels )

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

भारतीय सेना की ओर से इंजीनियरिंग और रिसर्च से जुड़े छात्रों के लिए एक खास और आधुनिक इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन मांगें हैं.  इसका नाम भारतीय सेना इंटर्नशिप कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य युवाओं को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ना और देश की रक्षा से जुड़ी अहम परियोजनाओं पर काम करने का मौका देना है. 

जो भी उम्मीदवार इस खास इंटर्नशिप में हिस्सा लेने चाहते हैं, वे 21 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पहल का नाम Beyond Silo, Beyond Limits रखा गया है, जिसका मतलब है सीमाओं से आगे जाकर सीखना. 

Advertisement

क्या है इसके लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

इंडियन आर्मी में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं उनके पास BE/B.Tech, M.Tech या PhD में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना अनिवार्य है.

कितने दिन चलेगी इंटर्नशिप?

इस इंटर्नशिप की अवधि 75 दिनों की होगी. इसकी शुरुआत 12 जनवरी, 2026 को होगी जो 27 मार्च, 2026 तक नई दिल्ली या बेंगलुरु में चलेगी. इसका उद्देश्य युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ना और डिफेंस इनोवेशन सिस्टम से जोड़ना है, जिससे वे AI, न्यू टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी समेत कई आधुनिक के साथ जुड़कर काम कर सकें. 

इतना मिलेगा स्टाइपेंड? 

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को रोजाना 1000 रुपये दिए जाएंगे. 

इंटर्नशिप के फायदे 

इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को इससे बहुत फायदा मिलेगा जैसे- हाई लेवल के सॉफ्टवेयर और AI मॉडल विकसित करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रक्षा के क्षेत्र में काम करने और सीखने का मौका मिलेगा.  

Advertisement

इस तरह करें आवेदन        
      
इस खास प्रोग्राम में भाग लेने के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करें या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी को भरें. अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म को सब्मिट करें.   
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement