BPSC AEDO भर्ती के लिए 935 पदों पर फिर शुरू हुए आवेदन, चेक करें एग्जाम डेट

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने AEDO यानी सहायक शिक्षा विकास अधिकारी के पदों के भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है. वहीं, अगर किसी उम्मीदवार ने अभी तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है तो, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन विंडो फिर से खुल चुकी है.

Advertisement
BPSC AEDO पद पर भर्ती के जारी हुआ नोटिफिकेशन. (Photo: Pexels) BPSC AEDO पद पर भर्ती के जारी हुआ नोटिफिकेशन. (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए BPSC बड़ी सौगात लेकर आया है. सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही 935 पदों के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  

ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार ने अभी तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया तो, उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन विंडो को दोबारा से खोल दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

कब होगी BPSC AEDO की परीक्षा?

जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार AEDO की परीक्षा को तीन चरणों में कराया जाएगा, जोकि 10-11 जनवरी 2026, 12-13 जनवरी 2026 और 15-16 जनवरी 2026 को आयोजित करवाया जाएगा. 

आवेदन के लिए योग्यता

AEDO पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने वालों की उम्र 21 साल से लेकर पुरुष के लिए 37 साल तक होनी चाहिए. वहीं, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिलाओं) और अनारक्षित महिलाओं के लिए ये उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ये उम्र 42 साल तक निर्धारित की गई है. 

क्या है चयन प्रक्रिया ?

इस पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें सामान्य भाषा, अध्ययन और सामान्य योग्यता के जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें इंटरव्यू नहीं देना होगा. वहीं, अगर वेतन की बात करें तो, शुरुआत में आपको 29,200 रुपये तक मिलेंगे. 

Advertisement

इस तरह करें आवेदन

AEDO पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लॉगिन करें. अपने पर्सनल डिटेल को अपलोड कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें. अब दस्तावेज को अपलोड करने के बाद शुल्क जमा करें.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement