10 टिप्स जो बेहतर फोटोग्राफर बनने में कर सकते हैं मदद
युवा फोटोग्राफी में करिअर बनाने से अब नहीं हिचक रहे. लेकिन फोटोग्राफी एक ऐसा फील्ड है जिसमें ट्रेनिंग से अधिक पैशन की जरूरत होती है. इसलिए आज हम बताने कुछ ऐसी बातें जो एक बेहतर फोटोग्राफर बनने में आपकी शुरुआती मदद कर सकती है.
बदलते वक्त में फोटोग्राफी एक नए करिअर ऑप्शन के तौर पर उभरा है. मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने वाले युवा फोटोग्राफी में करिअर बनाने से अब नहीं हिचक रहे. लेकिन फोटोग्राफी एक ऐसा फील्ड है जिसमें ट्रेनिंग से अधिक पैशन की जरूरत होती है. इसलिए आज हम बताने कुछ ऐसी बातें जो एक बेहतर फोटोग्राफर बनने में आपकी शुरुआती मदद कर सकते हैं. जानिए ऐसे ही 10 टिप्स:
Advertisement
1. लगातार फोटोज खींचे
2. अलग-अलग कंडीशन में एक ही सब्जेक्ट को क्लिक करें
3. लक्ष्य बनाएं
4. फोटोग्राफी पर बेस्ट बुक्स को पढ़ें
5. फोटोग्राफी के जानकार से सवाल पूछें
7. नए तरीके से सब्जेक्ट को देखने की कोशिश करें
8. जितना संभव हो सब्जेक्ट के नजदीक जाकर क्लिक करें
9. फोटोग्राफी से जुड़ी कम्युनिटी से जुड़े
10. अधिक से अधिक वक्त अपने साथ कैमरा रखें
अभिषेक आनंद