JEE Main के बिना पूरा हो सकता है IIT में पढ़ने का सपना, जानिए क्या-क्या हैं ऑप्शन

Without JEE Main IIT Admission Options: 12वीं के बाद लाखों छात्रों को सपना आईआईटी में पढ़ाई करने का होता है. लेकिन टफ कॉम्पिटिशन और तय सीट्स के चलते सभी का सपना पूरा होना संभव नहीं हो पाता. लेकिन आज हम आईआईटी के कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जिनमें एडमिशन के लिए जेईई मेन क्लियर करना अनिवार्य नहीं है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

आईआईटी में पढ़ना लाखों छात्रों को सपना होता है. हर साल लाखों छात्र आईआईटी में एडमिशन का सपना लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) में बैठते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही छात्रों को आईआईटी में पढ़ने का मौका मिलता है. वैसे तो आईआईटी में पढ़ने के अलावा अनगिनत करियर ऑप्शन हैं लेकिन आज हम उन विकल्पों की ओर ध्यान खींचना चाहते हैं, जिनके जरिये बिना जेईई मेन एग्जाम पास किए भी छात्र आईआईटी में पढ़ सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के बाद इस साल आईआईटी गुवाहाटी ने भी कुछ ऐसे कोर्स की शुरुआत की है जिनमें एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य नहीं है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईसीटी अकादमी, IIT गुवाहाटी द्वारा डिजाइन किया गया है और अल्माबेटर के साथ दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को ई एंड आईसीटी अकादमी, IIT गुवाहाटी से अतिरिक्त एडवांस्ड सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे वे IIT-प्रमाणित वैश्विक मानक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

बिना जेईई मेन इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
आईआईटी गुवाहाटी में ई एंड आईसीटी अकादमी ने डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वेब डेवलपमेंट में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पेश किए हैं. जोकि ई एंड आईसीटी अकादमियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) और IIT और NIT की एक संयुक्त पहल है. इसका मकसद छात्रों को प्रशिक्षित करना और डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में उनकी रोजगार क्षमता में सुधार करना है. इस सर्टिफिकेशन को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को बेहतर करियर बनाने का मौका मिलेगा. यह कोर्स अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे. हालांकि इसके आवेदन जुलाई में शुरू हुए थे और फिलहाल बंद हो चुके हैं.

Advertisement

IIT मद्रास में होते हैं बिना जेईई एडमिशन

  • आईआईटी मद्रास में भी कई ऐसे कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन पास करना जरूरी नहीं है, जैसे-
  • बैचलर ऑफ साइंसेज इन डाटा साइंस एंड एप्लीकेशंस: एंट्रेंस एग्जाम और जेईई मेन दोनों के आधार पर दाखिला होता है.
  • एमटेक: GATE एग्जाम से दाख‍िला मिलता है.
  • एमबीए व अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज: CAT (Common Admission Test) से दाखिला होता है.
  • डिजाइनिंग कोर्सेज: UCEED और CEED स्कोर के आधार पर दाखिला होता है.
  • एमएससी: JAM (Joint Admission Test) के माध्यम से दाखिला होता है.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऐसे कोर्सेज में दाखिले के लिए वे आईआईटी मद्रास और आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी होने वाले अपडेट्स पर नजर बनाए रखें. ताकि तय समय-सीमा में एडमिशन के लिए दाखिला प्राप्त कर सकें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement