UP NEET UG 2024: 20 अगस्त से शुरू होंगे यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, देखें तरीका और फीस

UP NEET UG 2024 Counselling: UP NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक चलेंगे. इच्छुक और पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

Advertisement
UP NEET UG काउंसलिंग 2024 20 अगस्त से शुरू होगी (सांकेतिक तस्वीर) UP NEET UG काउंसलिंग 2024 20 अगस्त से शुरू होगी (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

UP NEET UG 2024 Counselling: अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए उत्तर प्रदेश में NEET UG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के अनुसार, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त, 2024 है. इच्छुक और पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

Advertisement

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस
UP NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 2,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि NEET UG 2024 मेरिट लिस्ट का इस्तेमाल प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सभी MBBS और BDS सीटों के साथ-साथ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए प्रवेश निर्धारित करने के लिए किया जाएगा. 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों को ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा करना अनिवार्य है (सरकारी राज्य कोटे की सीटों के लिए 30,000/- रुपये (केवल तीस हजार रुपये), प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीट के लिए 2,00,000/- रुपये (केवल दो लाख रुपये) और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों की सीटों के लिए 1,00,000/- रुपये (केवल एक लाख रुपये)." यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

UP NEET UG 2024 Counselling Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'यूपी नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स दर्ज करें, जैसे कि आपका NEET स्कोर और जन्म तिथि आदि.
स्टेप 4: आवश्यक पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: अपने पंजीकरण फ़ॉर्म की समीक्षा करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपने भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

UP NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल
उम्मीदवार नीचे UP NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं-

ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज़ अपलोड करना: 20 से 24 अगस्त, 2024
पंजीकरण और सुरक्षा राशि का भुगतान: 20 से 24 अगस्त, 2024
मेरिट सूची की घोषणा: 24 अगस्त, 2024
विकल्प भरना: 24 अगस्त से 29 अगस्त, 2024
सीट आवंटन की घोषणा: 30 अगस्त, 2024
आवंटन पत्र और प्रवेश: 31 अगस्त से 5 सितंबर, 2024

नोटिस में यह भी कहा गया है, "केवल वे उम्मीदवार ही च्वॉइस फिलिंग के लिए पात्र होंगे, जिनके ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया है और उन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा कर दी है." UP NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement