UP NEET PG Counselling 2022: यूपी नीट पीजी चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट आज, अलॉटमेंट रिजल्ट कल

UP NEET PG Counselling 2022 Registration: DGMEUP राज्य की 50 प्रतिशत कोटे की सीटों के लिए UP NEET PG काउंसलिंग आयोजित कर रहा है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक चॉइस फिलिंग नहीं की है, उनके पास आज आखिरी मौका है. यूपी नीट पीजी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी.

Advertisement
UP NEET PG Counselling 2022 UP NEET PG Counselling 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

UP NEET PG Counselling 2022 Latest News: यूपी नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में चॉइस फिलिंग का आज, 05 अक्टूबर 2022 को आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक चॉइस फिलिंग नहीं की है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश (UPDGME) की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. 

कल जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट

Advertisement

आज यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद होने वाला है. इससे पहले, चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, 2022 थी. हालांकि, संशोधित शेड्यूल में इसे 5 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया था. उम्मीदवार कल 6 अक्टूबर, 2022 को अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके 07 से 12 अक्टूबर, 2022 के बीच एडमिशन प्रोसेस के लिए कॉलेज में रिपोर्ट कर सकेंगे. 

UP NEET PG Counselling 2022: ऐसे करें चॉइस फिलिंग

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 'चॉइस फिलिंग' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: कोर्स का चयन करें और अपना NEET PG रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 4: चॉइस फिलिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
स्‍टेप 5: फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

DGMEUP राज्य की 50 प्रतिशत कोटे की सीटों के लिए UP NEET PG काउंसलिंग आयोजित कर रहा है. उम्मीदवारों को 891 सीटों पर एडमिशन मिलेगा. इसमें सरकारी कॉलेजों में MD, MS और पीजी डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राज्य के प्राइवेट कॉलेजों में 32 MDS सीटें शामिल हैं.

नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी

बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार डिटेल्‍ड काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET UG Counselling 2022 के लिए राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर से ऑल इंडिया कोटा और डीम्ड प्लस केंद्रीय संस्थानों के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement