DU PG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, मिलेगा मिड-एंट्री ऑप्शन

DU PG Admission 2023 Revised Schedule: डीयू पीजी प्रवेश 2023 के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अतिरिक्त कोटा आवंटन 31 अगस्त को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार 31 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक आवंटित सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं.

Advertisement
DU PG Admission 2023: 01 सितंबर से शुरू होंगी क्लासेस (फोटो सोर्स: freepik.com) DU PG Admission 2023: 01 सितंबर से शुरू होंगी क्लासेस (फोटो सोर्स: freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

DU PG Admission 2023 Revised Schedule: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने डीयू में पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन 2023 के लिए रिवाइज शेड्यूल जारी किया है. जो उम्मीदवार किसी भी पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट admission.uod.ac.in के माध्यम से संशोधित पीजी एडमिशन शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

सप्लीमेंट्री कोटा अलॉक्शंस
डीयू पीजी प्रवेश 2023 के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अतिरिक्त कोटा आवंटन 31 अगस्त को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार 31 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं. विभाग या कॉलेज 31 अगस्त से 4 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2023 तक है.

Advertisement

मिड-एंट्री ऑप्शन
मिड-एंट्री विकल्प के लिए, उम्मीदवार 7 सितंबर से 9 सितंबर, 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं. पहले, मध्य-प्रवेश विकल्प 31 अगस्त से 1 सितंबर, 2023 तक किया जाना था, जिसे संशोधित किया गया है. तीसरी सीएसएएस पीजी आवंटन सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. अभ्यर्थी आवंटित सीट 11 सितंबर से 13 सितंबर, 2023 तक स्वीकार कर सकते हैं. विभाग, कॉलेज 11 सितंबर से 14 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित कर सकते हैं. प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 तक है. .

कब शुरू होंगी पीजी की क्लासेस?
पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए क्लासेस शुक्रवार, 1 सितंबर, 2023 से शुरू होंगी. डीयू पीजी की दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी की गई थी. उम्मीदवारों द्वारा फीस के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2023 तक है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Advertisement

डीयू पीजी एडमिशन 2023 का रिवाइज्ड शेड्यूल, यहां देखें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement