JEE Mains Exam Date 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, JEE Main 2023 एग्जाम डेट की घोषणा अभी NTA द्वारा नहीं की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अब जल्द ही JEE Mains Exam Date 2023 की घोषणा कर सकता है. सोशल मीडिया पर छात्रों ने अभी से ही परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित करने की मांग शुरू कर दी है. जेईई मेन्स दो सेशन में आयोजित की जाएगी. पिछले साल, जेईई मेन्स जून और जुलाई में आयोजित किया गया था. परीक्षा की डेट्स की घोषणा 01 मार्च को की गई थी.
इस साल JEE Mains 2023 एग्जाम की डेट्स की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है. पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा में देरी हुई थी. इसी के चलते, जेईई मेन्स परीक्षा जून में आयोजित की गई थी. इस सेशन में, कई बोर्ड्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में शुरू होंगे.
CBSE, CISCE जैसे राष्ट्रीय बोर्ड्स ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की डेट्स की घोषणा नहीं की है. NTA बोर्ड परीक्षा की डेट्स के अनुसार JEE Main परीक्षा की तारीख जारी करेगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर #jeemainsinapril ट्रेंड कर रहा है.
JEE Main के उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर NTA से अप्रैल में जेईई मेन आयोजित करने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर फर्जी जेईई मेन्स 2023 नोटिफिकेशन शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ गई. फर्जी सर्कुलर में कहा गया था कि जेईई मेन्स परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के साथ डेट क्लैश की संभावना का हवाला देते हुए, छात्रों ने #jeemainsinapril हैशटैग शुरू किया है. संभव है कि सही एग्जाम डेट्स का ऐलान जल्द किया जाएगा.
aajtak.in